Why Ellora Caves is so famous?

2203,2024

एलोरा की गुफाएँ

यह गुफाएँ महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में है। ये अजंता की गुफाओं से निकट स्थित हैं। तथा यह  सह्याद्रि पर्वतमाला (पश्चिमी घाट) में रॉक-कट गुफाओं की एक श्रृंखला के रूप में स्थित हैं।

• गुफाओं का विकास 5 वीं से 11 वीं शताब्दी के मध्य हुआ था।

• यहाँ 34 गुफाओं का एक समूह है।

• जिनमें 17 ब्राह्मण, 12 बौद्ध और 5 जैन धर्म से संबंधित हैं।

• बौद्ध गुफाएँ, गुफा संख्या 1 से 12 तक हैं।

• हिंदू गुफाएँ, गुफा संख्या 13 से 29 तक है।

• जैन गुफाएँ, गुफा संख्या 30 से 34 है।

• राष्ट्रकूट वंश के शासकों को इनका मुख्य संरक्षणकर्ता माना जाता है।

• एलोरा की गुफाओं के मंदिरों में सबसे उल्लेखनीय कैलासनाथ; गुफा संख्या 16 में है।

• गुफा संख्या 10 को विश्वकर्मा गुफा के नाम से भी जाना जाता है।

• एलोरा की अन्य उल्लेखनीय गुफाओं में गुफा 12 (तीन थाल), और

• गुफा 32 (इंद्र सभा) शामिल हैं।

• 1983 में इन गुफाओं को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया।

• यहाँ की गुफाओं में कैलाश, लंकेश्वर, इंद्र-सभा और गणेश के चित्र दीवारों पर मिलते हैं।

• एलोरा की चित्रकलाएँ अजंता के शास्त्रीय मानदंड से भिन्न हैं, यानी इनमें कला- कौशल के हास के संकेत स्पष्ट दिखते हैं।

• एलोरा की चित्रकलाओं की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण लाक्षणिक विशेषताएँ हैं- सिर को असाधारण रूप से मोड़ना, भुजाओं के कोणीय मोड़, गुप्त अंगों का अवतल मोड़, तीखी प्रक्षिप्त नाक और बड़े-बड़े नेत्र।

• एलोरा की गुफा मंदिर सं. 32 में उड़ती हुई आकृतियों व बादलों का दृश्य अत्यंत सुन्दर है।

 

02:52 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

ओ माई गोड-2 समाज को आइना दिखाती फिल्म

Omg 2

27 कट,फिल्म को 18 वर्ष से उपर के लिए A सर्टिफिकेट दिया गया लेकिन फिर भी फिल्म अपने लक्ष्य मे कामयाब हो पाई है ,यह फिल्म अक्षय कुमार की नही बल...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What Is Uniform civil code ,pros and Cons

Current affairs

यूनिफॉर्म सिविल कोड  यूनिफॉर्म सिविल कोड आजकल चर्चा का विषय है केंद्र सरकार इसे लागू करने के लिए ऐक्शन मोड में है बीजेपी के घोषणा प...

0

Subscribe to our newsletter