Gas Authority of India Limited (GAIL)

1004,2024

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)

⇒हाल ही में GAIL को बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किया गया।

बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना

  •  यह पाइपलाइन बरौनी (बिहार) से गुवाहाटी (असम) तक है। इसकी कुल लंबाई 718 किमी है।
  • यह उत्तर-पूर्व क्षेत्र में प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में कार्य करती है।
  • यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना का एक भाग है।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)

 यह भारत में गैस उत्खनन करने वाली शीर्ष तकनीकी संस्था है।

  • स्थापना – वर्ष 1984
  • मुख्यालय – नई दिल्ली

यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन महारत्न श्रेणी की केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है।

कार्यः

  •  प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन
  • घरेलू और औद्योगिक/वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस के वितरण के लिए सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विकास करना
  • औद्योगिक और वाणिज्यिक उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति
  • घरेलू उपयोग के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) का वितरण
  • राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के हित में प्राकृतिक गैस के प्रभावी उपयोग में तीव्रता लाना और वृद्धि करना
  • देश में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क का संचालन और रखरखाव

01:35 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

58th Jnanpith Award

Gyanpith Award

58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार ⇒मशहूर उर्दू कवि और बॉलीवुड से जुड़े गुलजार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पु...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Union And It's Territory

part 1

भाग 1           संघ और उसका राज्यक्षेत्र ⇒इस भाग में कुल 4 अनुच्छेद है | अनुच्छेद 1. संघ का नाम और राज्यक्षेत्र - अनुच्छेद 1(1) भार...

0

Subscribe to our newsletter