Gas Authority of India Limited (GAIL)

1004,2024

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)

⇒हाल ही में GAIL को बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किया गया।

बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना

  •  यह पाइपलाइन बरौनी (बिहार) से गुवाहाटी (असम) तक है। इसकी कुल लंबाई 718 किमी है।
  • यह उत्तर-पूर्व क्षेत्र में प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में कार्य करती है।
  • यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना का एक भाग है।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)

 यह भारत में गैस उत्खनन करने वाली शीर्ष तकनीकी संस्था है।

  • स्थापना – वर्ष 1984
  • मुख्यालय – नई दिल्ली

यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन महारत्न श्रेणी की केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है।

कार्यः

  •  प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन
  • घरेलू और औद्योगिक/वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस के वितरण के लिए सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विकास करना
  • औद्योगिक और वाणिज्यिक उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति
  • घरेलू उपयोग के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) का वितरण
  • राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के हित में प्राकृतिक गैस के प्रभावी उपयोग में तीव्रता लाना और वृद्धि करना
  • देश में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क का संचालन और रखरखाव

01:35 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Nobel Prize on physiology or Medicine 2023

Nobel prize 2023,नोबेल चिकित्सा पुरस्कार 2023

नोबेल पुरस्कारों की घोषणा आज से शुरु हो.गई है इस क्रम मे सबसे पहले चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार की घोषणा की गई ,अब धीर-धीरे अर्थव्यवस्था, ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Vinayak Damodar Savarkar

history

विनायक दामोदर सावरकर   ⇒ इनका जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के भागुर ग्राम में हुआ था। तथा इनका मृत्यु 26 फ़रवरी  1966 को ...

0

Subscribe to our newsletter