Gas Authority of India Limited (GAIL)

1004,2024

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)

⇒हाल ही में GAIL को बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किया गया।

बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना

  •  यह पाइपलाइन बरौनी (बिहार) से गुवाहाटी (असम) तक है। इसकी कुल लंबाई 718 किमी है।
  • यह उत्तर-पूर्व क्षेत्र में प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में कार्य करती है।
  • यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना का एक भाग है।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)

 यह भारत में गैस उत्खनन करने वाली शीर्ष तकनीकी संस्था है।

  • स्थापना – वर्ष 1984
  • मुख्यालय – नई दिल्ली

यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन महारत्न श्रेणी की केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है।

कार्यः

  •  प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन
  • घरेलू और औद्योगिक/वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को प्राकृतिक गैस के वितरण के लिए सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विकास करना
  • औद्योगिक और वाणिज्यिक उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति
  • घरेलू उपयोग के लिए संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) का वितरण
  • राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के हित में प्राकृतिक गैस के प्रभावी उपयोग में तीव्रता लाना और वृद्धि करना
  • देश में प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क का संचालन और रखरखाव

01:35 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Cricket returned in LA Olympics 2028

Olympics 2028 ,Los Angeles,Cricket

भारत में   क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि क्रिकेट को 2028 मे होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक मे फिर से शामिल कर लिया गया है यह T20 फॉर्मेट...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

There is a fear of breaking Bangladesh and Myanmar into a Christian country like East Timor

current affairs

बांग्‍लादेश और म्‍यांमार को तोड़कर ईस्ट तिमोर जैसा ईसाई देश बनाने की आशंका  ⇒ बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दावा किया है कि बांग...

0

Subscribe to our newsletter