There is a fear of breaking Bangladesh and Myanmar into a Christian country like East Timor

2905,2024

बांग्‍लादेश और म्‍यांमार को तोड़कर ईस्ट तिमोर जैसा ईसाई देश बनाने की आशंका 

 बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने दावा किया है कि बांग्लादेश और म्यांमार के कुछ इलाकों को तोड़कर ईस्ट तिमोर जैसा देश बनाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि वो ऐसा कभी भी नहीं होने देंगी। हालांकि, अपने बयान में PM हसीना ने यह नहीं बताया कि इस प्लान के पीछे आखिर कौन से देश हैं।

 बांग्लादेशी वेबसाइट द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना ने ये भी दावा किया कि उन्हें 7 जनवरी को हुए चुनाव से पहले ये ऑफर दिया गया था कि यदि वह अपने देश की सीमा में एयरबेस बनाने की अनुमति देती हैं तो उन्हें बिना किसी परेशानी के चुनाव कराने दिया जाएगा।

  •  हालांकि, उन्होंने यहां भी ये नहीं बताया कि उन्हें ये ऑफर किस देश की तरफ से दिया गया था।
  •  एयरबेस के ऑफर से जुड़े सवालों पर PM हसीना ने कहा कि एक गोरा विदेशी शख्स उनके पास ये प्रपोजल लेकर आया था।
  •  शेख हसीना ने कहा कि यही वजह है कि उनकी अवामी लीग सरकार हमेशा संकट में रहती है।

PM हसीना बोलीं- देश-विदेश दोनों जगह रची जा रही साजिश

  • बांग्लादेशी PM ने अपने संबोधन में कहा, “वे ईस्ट तिमोर की तरह बांग्लादेश और म्यांमार के कुछ हिस्सों को लेकर ईसाई देश बनाने की फिराक में हैं जिसका आधार बंगाल की खाड़ी में होगा।”
  •  उन्होंने कहा कि सदियों से बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियां होती रही हैं, लेकिन अब कइयों की नजर इस इलाके पर है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में कोई विवाद नहीं है न ही कहीं संघर्ष की स्थिति है। वह इस इलाके में कभी ऐसा होने भी नहीं देंगी।

ईस्ट तिमोर को जानिए 

  • ईस्ट तिमोर को तिमोर-लेस्ते के नाम से भी जाना जाता है। ये एक ईसाई बहुल देश है।
  • ईस्ट तिमोर 16वीं शताब्दी से पुर्तगाल का उपनिवेश था और कई शताब्दियों तक ये पुर्तगाली शासन के अधीन रहा।
  •  साल 1975 ने ईस्ट तिमोर को आजाद कर दिया।
  • हालांकि, कुछ ही दिनों के बाद इस पर इंडोनेशिया ने कब्जा कर लिया और इसे अपना 27वां राज्य घोषित कर दिया।
  •  इस दौरान इंडोनेशिया ने स्वतंत्रता आंदोलन को कुचलने की खूब कोशिश की।
  •  आखिरकार 1999 में इंडोनेशिया, ईस्ट तिमोर में जनमत संग्रह करने पर सहमत हुआ।
  •  इसके बाद साल 2002 में ईस्ट तिमोर एक स्वतंत्र देश बन गया। – यह 21वीं सदी में आजाद होने वाला पहला और एशिया का सबसे नया देश बना।

02:52 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

cooperative apex bank 2023 solution part 2

ANSWER Key

COOPERATIVE APEX BANK 2023  SOLUTION                                                 PART – 2, SET (B...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

what is T + 0 settlement

economy facts

T+0 निपटान ( T + 0 settlement) ⇒भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने वैकल्पिक T+0 निपटान के बीटा संस्करण को लॉन्च करने की मंजूरी दी। यह व्यवस्थ...

0

Subscribe to our newsletter