Should a separate railway budget be presented?

2307,2024

क्या अलग पेश किया जाना चाहिए रेल बजट ?

रेल बजट : - वित्त वर्ष 2017-18 से रेल बजट आम बजट के अंतर्गत ही पेश किया जाता है इससे पहले रेल बजट और आम बजट दोनों अलग-अलग पेश किए जाते थे |

क्यों अलग पेश किया जाता था रेल बजट

  • वर्ष 1860 में भारत के वायसरॉय लार्ड केनिंग के समय जेम्स विल्सन (वित्त सदस्य) की पहल पर ही पहली बार बजट पेश किया गया था
  • इस बजट में रेलवे सेवा का लेखा-जोखा भी शामिल किया गया था
  • जेम्स विल्सन को भारत में बजट प्रणाली का जन्मदाता माना जाता है
  •  रेल सेवा तत्कालीन भारत की सबसे बड़ी आर्थिक गतिविधि थी
  • आम बजट का 70 फीसदी रेल बजट था
  • वर्ष 1920 में अलग रेल बजट के लिए विलियम एक्कर्थ के नेतृत्व में एक समिति का गठन हुआ

 एक्कर्थ समिति की सिफारिशें-

  • आम बजट से रेल बजट को अलग करने का सुझाव दिया गया 
  • वर्ष 1924 में पहली रेल बजट अलग से पेशा गया था

आजादी के बाद भी रेल बजट अलग क्यों

  • भारत की आजादी के समय रेलवे से होने वाली राजस्व प्राप्ति आम राजस्व प्राप्तियों से 6 प्रतिशत अधिक थी भारत सरकार द्वारा रेल बजट से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए सर गोपालस्वामी आयंगर समिति का गठन किया गया था
  • आयंगर समिति ने अपनी सिफारिशों में अलग से रेल बजट पेश करने की सुझाव दिया गया था
  •  रेल बजट से संबंधित संविधान सभा ने 21 दिसंबर, 1949 को एक प्रस्ताव अनुमोदित किया था
  • इस अनुमोदन के बाद वर्ष 1950-51 से लेकर अगले 5 वर्ष तक की समय अवधि के लिए रेलवे बजट को अलग पेश किया जाना था
  • स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट वर्ष 1947 में देश के प्रथम रेल मंत्री जॉन मथाई ने पेश किया था
  • रेल बजट पेश करने की परम्परा वित्त वर्ष 2016 तक जारी रही थी
  • वर्ष 2016 में आखिरी बार रेल बजट तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया था

रेल बजट को आम बजट में शामिल क्यों

  • रेलवे राजस्व में कमी आना (कुल राजस्व का 11.5 प्रतिशत)
  •  रेल बजट से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ
  • इस समिति की सिफारिशों के आधार पर रेल बजट को केन्द्रीय बजट में शामिल कर दिया गया 

 केन्द्रीय बजट में शामिल करने का कारण -

  • रेलवे का घाटा कम करना
  • रेलवे का आधुनिकीकरण करना
  • एक देश एक बजट का विचार

01:15 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Important festival of chhattisgarh part 7

CULTURE

 छत्तीसगढ़ के पर्व एवं त्यौहार भाग-7 ⇒दोस्तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक माह के पर्व एवं त्यौहार पर अब हम विस्तृत चर्चा करेंगे, अब हम क...

1
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

For the first time in the world a robot committed suicide

current affairs

दुनिया में पहली बार रोबोट ने की आत्महत्या ⇒ कई बार इंसान परेशान होकर आत्महत्या जैसा गलत कदम उठा लेता है, लेकिन आपने शायद ही कभी सुन...

0

Subscribe to our newsletter