Should a separate railway budget be presented?

2307,2024

क्या अलग पेश किया जाना चाहिए रेल बजट ?

रेल बजट : - वित्त वर्ष 2017-18 से रेल बजट आम बजट के अंतर्गत ही पेश किया जाता है इससे पहले रेल बजट और आम बजट दोनों अलग-अलग पेश किए जाते थे |

क्यों अलग पेश किया जाता था रेल बजट

  • वर्ष 1860 में भारत के वायसरॉय लार्ड केनिंग के समय जेम्स विल्सन (वित्त सदस्य) की पहल पर ही पहली बार बजट पेश किया गया था
  • इस बजट में रेलवे सेवा का लेखा-जोखा भी शामिल किया गया था
  • जेम्स विल्सन को भारत में बजट प्रणाली का जन्मदाता माना जाता है
  •  रेल सेवा तत्कालीन भारत की सबसे बड़ी आर्थिक गतिविधि थी
  • आम बजट का 70 फीसदी रेल बजट था
  • वर्ष 1920 में अलग रेल बजट के लिए विलियम एक्कर्थ के नेतृत्व में एक समिति का गठन हुआ

 एक्कर्थ समिति की सिफारिशें-

  • आम बजट से रेल बजट को अलग करने का सुझाव दिया गया 
  • वर्ष 1924 में पहली रेल बजट अलग से पेशा गया था

आजादी के बाद भी रेल बजट अलग क्यों

  • भारत की आजादी के समय रेलवे से होने वाली राजस्व प्राप्ति आम राजस्व प्राप्तियों से 6 प्रतिशत अधिक थी भारत सरकार द्वारा रेल बजट से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए सर गोपालस्वामी आयंगर समिति का गठन किया गया था
  • आयंगर समिति ने अपनी सिफारिशों में अलग से रेल बजट पेश करने की सुझाव दिया गया था
  •  रेल बजट से संबंधित संविधान सभा ने 21 दिसंबर, 1949 को एक प्रस्ताव अनुमोदित किया था
  • इस अनुमोदन के बाद वर्ष 1950-51 से लेकर अगले 5 वर्ष तक की समय अवधि के लिए रेलवे बजट को अलग पेश किया जाना था
  • स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट वर्ष 1947 में देश के प्रथम रेल मंत्री जॉन मथाई ने पेश किया था
  • रेल बजट पेश करने की परम्परा वित्त वर्ष 2016 तक जारी रही थी
  • वर्ष 2016 में आखिरी बार रेल बजट तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया था

रेल बजट को आम बजट में शामिल क्यों

  • रेलवे राजस्व में कमी आना (कुल राजस्व का 11.5 प्रतिशत)
  •  रेल बजट से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ
  • इस समिति की सिफारिशों के आधार पर रेल बजट को केन्द्रीय बजट में शामिल कर दिया गया 

 केन्द्रीय बजट में शामिल करने का कारण -

  • रेलवे का घाटा कम करना
  • रेलवे का आधुनिकीकरण करना
  • एक देश एक बजट का विचार

01:15 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Abhivyakti App Chhattisgarh,Great Initiative for Women Safety

Abhivyakti app ,Chhattisgarh Current Affairs

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए   वुमन  सेफ्टी ऐप बनाया गया है।  इसे    अभिव्यक्ति नाम दिया ...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Dr. Rajendra Prasad was the first president of India

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शुरूआती जीवन : - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के सिवान जिले के जिरादेई गांव में एक कायस्थ परि...

0

Subscribe to our newsletter