What is the full story of APJ Abdul Kalam?

2707,2024

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

जीवन परिचय : -  अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम था। इनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम् के एक छोटे से गांव धनुषकोडी में हुआ। कलाम को मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता था। भारतीय गणतंत्र के 11 वें निर्वाचित राष्ट्रपति हुए। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न" से नवाजे गये।

  • मद्रास इंजिनियरिंग कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजिनियरिंग में पढ़ाई की।

देश में योगदान

  • देश के पहले स्वदेशी उपग्रह पीएसएलवी-3 के विकास में अहम योगदान रहा।
  • अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें भारतीय तकनीक से बनाई।
  • कलाम भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे।
  • 1982 में कलाम को डीआरडीएल का डायरेक्टर बनाया गया।
  • अन्ना यूनिवर्सिटी ने उन्हे डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया।
  • 1998 में हुए पोखरण न्यूकलियर टेस्ट में अहम भूमिका अदा की।
  • 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक राष्ट्रपति रहे। 1981 में पद्म भूषण और 1990 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
  • 1994 में आर्यभट्ट पुरस्कार और 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
  • 27 जुलाई 2015 को निधन हो गया।

महत्वपूर्ण सुझाव

  • अपने मिशन में कामयाब होने का सिर्फ एक ही रास्ता है, किसी भी काम को पूरी लगन के साथ करो।
  • सपने पूरे हों, इसके लिए पहले उन्हें देखना जरूरी होता है।
  • अगर किसी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त होना है और खूबसूरत दिमाग वाले लोगों से भरना है तो समाज में तीन ऐसे लोग हैं, जो ऐसा कर सकते हैं। वे हैं- पिता, माता और अध्यापक
  • चलिए अपना आज कुर्बान करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिल सके।
  • आसमान की तरफ देखों। हम अकेले नहीं हैं। सारा जहां हमारा दोस्त है और सपने देखने और उन्हें पूरा करने वालों की मदद करता है।
  • मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है। रचनात्मक भविष्य में सफलता की कुंजी है और प्राथमिक शिक्षा के
  • दौरान ही शिक्षक बच्चों की रचनात्मकता को उभार सकते हैं।
  • जब तक भारत दुनिया का सामना नहीं करता, उसकी कोई इज्जत नहीं करेगा। इस संसार में डर के लिए कोई जगह नहीं है। ताकत सिर्फ ताकत का ही सम्मान करती है।
  • एक नेता वह होता है जिसकी एक सोच हो, जिसमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। जो मुश्किलों में डरें नहीं। बल्कि उसे यह पता हो कि समस्याओं का सामना कैसे किया जाए। सबसे महत्वपूर्ण, जो अपनी बात पर कायम रहे।
  • मैं अलग सोचने वाले युवा लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि जिनमें कुछ खोजने का, घूमने का, नामुमकिन को संभव करने का और समस्याओं को जीतने का दम है, वे इस मार्ग पर चलना जारी रखें।

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की उपलब्धियां

  • 1997 में भारत रत्न से सम्मानित हुए।
  • 1981 में पद्म भूषण अवार्ड।
  • 1982 में अन्ना यूनिवर्सिटी ने उन्हे डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया।
  • 1990 में पद्म विभूषण अवार्ड।
  • 1999 में डॉ. कलाम भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार बने।
  • 1962 में "भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से जुडे।
  • 2002 में वह भारत के 11 वें राष्ट्रपति बने।

12:10 pm | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

How to Prepare for Cgpsc ,When to start

Cgpsc preparation ,Pre and mains

सीजीपीएससी की तैयारी कैसे करें-भाग 1  सीजीपीएससी का क्रेज युवाओं मे लगातार बढ़ रहा ,लाखों युवा अधिकारी बनने का सपना लिए रायपुर, बिलास...

1
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What is Apravasi Ghat ,Immigration Depot

Aapravasi Ghat

अप्रवासी घाट (Aapravasi Ghat ) मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुइस  मे स्थित एक यूनेस्कों वर्ल्ड हेरिटेज साइट है ये वो जगह हैं  जहां ब्रिटिश काल मे व...

0

Subscribe to our newsletter