How to Prepare for Cg Apex Bank

1409,2023

दोस्तों इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे छग राज्य सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंक के लिए हाल ही मे व्यापमं द्वारा जारी की गई 398 पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा के बारे में।।

दोस्तों परीक्षा मे 1 महीने से भी कम समय है ऐसे मे जरूरी है कि सही रणनीति. से तैयारी की जाए ,इसकी सही रणनीति क्या होनी चाहिए ::-

CG APEX BANK

सबसे पहले पूरे सिलेबस को अच्छे से पढ़े,इसके बाद आप इसमे से उस भाग को अलग कर लें  जिसकी तैयारी आपने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे की है।।। चूंकि समय अब कम है  इसलिए मैं कुछ महत्वपूर्ण बिंदू आपसे शेयर करूंगा।।।

इस परीक्षा का पाठ्यक्रम 2 भाग मे बंटा हुआ है भाग-1 और भाग-2 ।।महत्वपूर्ण बात है कि भाग-1 क्वालिफाइंग है मतलब भाग -1 मे आपने 50% से अधिक अंक नही लाए तो आपकी कॉपी चेक नही होगी ।दोस्तों मैनै देखा है छात्रों को वे इस भाग को  छोटा समझकर इसे हल्के मे लेंगे और भाग-2 मे मेहनत करेंगे जबकि आपकी रणनीति ऐसी होनी चाहिए कि भाग-1 मे किसी भी तरीकें से 10 से उपर अंक आए।।

भाग-1 में छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान व छत्तीसगढ़ भाषा का ज्ञान है छग का सामान्य ज्ञान 10 अंक व छत्तीसगढ़ भाषा का ज्ञान 10 अंक है ।।इसका अर्थ है कि आप दो मे से किसी एक को हल्के मे नही ले सकते ,दोनो की तैयारी अच्छे से करनी होगी

छग सामान्य ज्ञान में-

छग का इतिहास(संभवत:2 प्रश्न)

छग का भूगोल(1 प्रश्न)

जनगणना(1 प्रश्न)

पर्यटन केंद्र(1 प्रश्न)

साहित्य,नृत्य, कला,संस्कृति(1 प्रश्न)

अर्थव्यवस्था, वन,कृषि-(1 प्रश्न)

जनजातियां-(1 प्रश्न)

स्थानीय शासन,प़ंचायती राज

समसामयिक घटनाएं-(1 प्रश्न)

उद्योग, उर्जा,जल व खनिज संसाधन

तीज त्यौहार(1 प्रश्न)

छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य विषय --ये बहुत विस्तृत हो सकता है

कुल मिलाकर 12-13 टॉपिक हैं जिनसे 10 प्रश्न.आने है जो सीजीपीएससी की तैयारी कर चुके हैं उनके लिए ये आसान होगा जबकि जो सिर्फ इसी पद की तैयारी कर रहे हैं वो कम समय को देखते हुए इसमे से 1-2 टॉपिक जो बड़ा हो छोड़ सकते हैं

छत्तीसगढ़ भाषा का ज्ञान 10 अंको का है इसमे टॉपिक कम हैं

जनउला

मुहावरे

व्याकरण

हाना ,लोकोत्तियां 

इस भाग की तैयारी अच्छे से करें।।

भाग-2 की तैयारी के लिए जल्द ही वीडियो अपलोड होगी

अगर कोई डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं

02:13 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Nagar style of temple construction

Art & culture

मंदिर निर्माण की नागर शैली ⇒इस शैली का प्रसार हिमालय से लेकर विंध्य पर्वत माला तक देखा जा सकता है। 'नागर' शब्द की उत्पत्ति नगर स...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

What Is GI Tag ,Who Gives it and Why

GI Tag ,जीआई टैग

जीआई टैग जिसे भौगोलिक संकेत टैग (Geographical  Indication )टैग  भी.कहा जाता है।।।दरअसल किसी क्षेत्र विशेष मे जब कोई उत्पाद होता है जो उस क्षेत्र की ...

0

Subscribe to our newsletter