दोस्तों इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे छग राज्य सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंक के लिए हाल ही मे व्यापमं द्वारा जारी की गई 398 पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षा के बारे में।।
दोस्तों परीक्षा मे 1 महीने से भी कम समय है ऐसे मे जरूरी है कि सही रणनीति. से तैयारी की जाए ,इसकी सही रणनीति क्या होनी चाहिए ::-
सबसे पहले पूरे सिलेबस को अच्छे से पढ़े,इसके बाद आप इसमे से उस भाग को अलग कर लें जिसकी तैयारी आपने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे की है।।। चूंकि समय अब कम है इसलिए मैं कुछ महत्वपूर्ण बिंदू आपसे शेयर करूंगा।।।
इस परीक्षा का पाठ्यक्रम 2 भाग मे बंटा हुआ है भाग-1 और भाग-2 ।।महत्वपूर्ण बात है कि भाग-1 क्वालिफाइंग है मतलब भाग -1 मे आपने 50% से अधिक अंक नही लाए तो आपकी कॉपी चेक नही होगी ।दोस्तों मैनै देखा है छात्रों को वे इस भाग को छोटा समझकर इसे हल्के मे लेंगे और भाग-2 मे मेहनत करेंगे जबकि आपकी रणनीति ऐसी होनी चाहिए कि भाग-1 मे किसी भी तरीकें से 10 से उपर अंक आए।।
भाग-1 में छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान व छत्तीसगढ़ भाषा का ज्ञान है छग का सामान्य ज्ञान 10 अंक व छत्तीसगढ़ भाषा का ज्ञान 10 अंक है ।।इसका अर्थ है कि आप दो मे से किसी एक को हल्के मे नही ले सकते ,दोनो की तैयारी अच्छे से करनी होगी
छग सामान्य ज्ञान में-
छग का इतिहास(संभवत:2 प्रश्न)
छग का भूगोल(1 प्रश्न)
जनगणना(1 प्रश्न)
पर्यटन केंद्र(1 प्रश्न)
साहित्य,नृत्य, कला,संस्कृति(1 प्रश्न)
अर्थव्यवस्था, वन,कृषि-(1 प्रश्न)
जनजातियां-(1 प्रश्न)
स्थानीय शासन,प़ंचायती राज
समसामयिक घटनाएं-(1 प्रश्न)
उद्योग, उर्जा,जल व खनिज संसाधन
तीज त्यौहार(1 प्रश्न)
छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य विषय --ये बहुत विस्तृत हो सकता है
कुल मिलाकर 12-13 टॉपिक हैं जिनसे 10 प्रश्न.आने है जो सीजीपीएससी की तैयारी कर चुके हैं उनके लिए ये आसान होगा जबकि जो सिर्फ इसी पद की तैयारी कर रहे हैं वो कम समय को देखते हुए इसमे से 1-2 टॉपिक जो बड़ा हो छोड़ सकते हैं
छत्तीसगढ़ भाषा का ज्ञान 10 अंको का है इसमे टॉपिक कम हैं
जनउला
मुहावरे
व्याकरण
हाना ,लोकोत्तियां
इस भाग की तैयारी अच्छे से करें।।
भाग-2 की तैयारी के लिए जल्द ही वीडियो अपलोड होगी
अगर कोई डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं
02:13 am | Adminअर्थव्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण शब्दावली ⇒दोस्तों भारत की अर्थव्यवस्था में ज्यादातर शब्दों के मिनिंग से प्रश्न पूछा जाता ह...
0इंडिया टीबी रिपोर्ट 2024 ⇒ वर्ष 2023 में केवल 2.3 लाख अज्ञात मामले थे, जबकि वर्ष 2022 यह संख्या 3.2 लाख थी। सरकार के नि-क्षय पोर्टल द्वारा सभी टी...
0
Subscribe
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
Hello...
Don't have an account? Create your account. It's take less then a minutes
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024
CGPSC PRELIMS TEST SERIES 2023 -2024 : - दोस्तों हम आपके तैयारी को गति प्रदान करने के लिए cgpsc prelims test series आयोजित करने जा रहे है, जो सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर कुल 12 टेस्ट पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक टेस्ट पर 100 प्रश्न पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा व प्रत्येक गलत उत्तर दिए जाने पर एक – तिहाई अंक काट लिए जायेंगे |
पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करे :