World Press Freedom Index 2023,India Ranking

3009,2023

देश मे विधायिका ,कार्यपालिका, न्यायपालिका के बाद मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है जब जनता के मुद्दे को सरकार दरकिनार कर देती है तब मीडिया ही है  जिस पर जिम्मदारी है कि निष्पक्ष रुप से जनता की बात सरकार के सामने रखे और सरकार को कार्यवाही करने के लिए मजबूर करे।।।ऐसे मे जरूरी है कि मीडिया पर कोई राजनीतिक बंधन न.हो वह  फ्री होकर काम करे।।3 मई को हर वर्ष World Press Freedom.day मनाया जाता है।।।

 

ऐसे मे पत्रकारिता की स्वतंत्रता के लिए कार्य करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स हर वर्ष पत्रकारिता की स्वतंत्रता के आधार पर विभिन्न देशों की रैंकिंग करती है। 3       मई  को यह रिपोर्ट जारी की गई।।।   विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023' में भारत 161वें पर है और भारत में प्रेस की आजादी बहुत गम्भीर स्थिति में पहुंच गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 जनवरी 2023 से अब तक भारत में एक पत्रकार को मार दिया गया, यह हत्या महाराष्ट्र में हुई।2022 मे भारत 150वें स्थान पर था।।।

थीम:::-शेपिंग ए फ्यूचर ऑफ राइट्स: Freedom of Expression  As A     Driver  For  All other Human Rights.

Top 3

नार्वे,आयरलैण्ड, डेनमार्क

Bottom.3

वियतनाम,चीन,उत्तर कोरिया

पड़ोसी देशों की स्थिति::::-----

श्रीलंका 135 वें स्थान पर है ,पाकिस्तान 150वे स्थान पर है,अफगानिस्तान 152,बांग्लादेश 163 ,भूटान 90 वे स्थान पर है।।

Fact ::- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने1993  मे इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी,यह दिवस 1991 के विंडहोक घोषणा के अनुरुप है 2002 से यह रिपोर्ट प्रकाशित हो रही है

विडहोक घोषणा के बारे में जानने के लिए Click me

मुक्त मीडिया को प्रोत्साहित करने ,मुक्त् मीडिया  के  महत्व  के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने,पत्रकारों की रक्षा  के लिये इस दिवस का आयोजन किया जाता रहा है।

कैसे गणना की जाती है:::::----

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक पांच अलग-अलग कारकों पर आधारित है जिनका उपयोग स्कोर की गणना करने और देशों को रैंक करने के लिए किया जाता है। इन पांच कारकों  में

 राजनीतिक संकेतक, आर्थिक संकेतक, विधायी संकेतक, सामाजिक संकेतक और सुरक्षा संकेतक शामिल हैं। इन संकेतकों में से प्रत्येक के लिए स्कोर की गणना की जाती है और प्रेस स्वतंत्रता के संदर्भ में देशों की समग्र रैंकिंग निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है। 

भारत का प्रदर्शन 180 देशों मे व स्कोर अंक 

राजनीतिक-169/33.65

आर्थिक-155/34.15

विधायी-144/42.92

सामाजिक-143/45.27

सुरक्षा-172/27.12

RSF::-Reporters without Borders या Reporters San Frontiers एक पेरिस बेस्ड NGO है इसकी स्थापना 1985 मे रॉबर्ट मेनार्ड ने की.थी।RSF को  United Nations, UNESCO, the Council of Europe और  International Organisation of the Francophonie मे परामर्शदात्री का दर्जा प्राप्त है।।

09:15 am | Admin


Comments


Recommend

Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Why we Celebrate Dewali

हम दीवाली क्यों मनाते हैं,दीवाली क्यों मनाई जाती है

इस वर्ष दीवाली 12 नवंबर को है ,दीवाली को लेकर एक सामान्य प्रश्न सभी मे होता है कि हम दीवाली क्यों मनाते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं दीपा...

0
Jd civils,Chhattisgarh, current affairs ,cgpsc preparation ,Current affairs in Hindi ,Online exam for cgpsc

Who is Amir Khusro

Art & culture

अमीर खुसरो ⇒अमीर खुसरो का जन्म 'पटियाली' जिला एटा (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उन्हे खड़ी बोली के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है तथ...

0

Subscribe to our newsletter